profile image
by TanvirSalim1
on 23/6/16
MY TAKE ON SANJAY GANDHI'S DEATH ANNIVERSARY:
आज के ही दिन 1980 में संजय गाँधी का एक वायुयान दुर्घटना में देहांत हो गया था. मेरी उनसे एक दो बार भेंट हुई थी, पहले अपने दादा के साथ फिर वालिद साहिब के साथ. मरने वाले की जाने के बाद बुराई ना करने का चलन है पर मैं इतना तो कह ही सकता हूँ की अगर आज संजय ज़िंदा होते तो भारत की डेमॉक्रेसी कुछ और तरह की होती, या शायद ना ही होती. संजय गाँधी के बारे में मेरा इतना कहना ही काफ़ी है.

मेरे दादा ने उनके दरबार में हाज़िरी लगाने से साफ माना कर दिया था और यही कारण था की मेरे दादा जी की राजनीति पारी पर दिल्ली दरबार ने पूर्ण विराम लगा दिया था. दिल्ली दरबार को ईमानदार राजनेता से ज़यादा वो पसंद थे जो उनके तलवे चाटें..या उनके जूते उठायें.

ये काम मेरे दादा स्वर्गिया इस्तफा हुसैन को पसंद नहीं था....इसी कारण मेरे दिल में आज मेरे दादा के लिए बेपनाह इज़्ज़त है...ऐसे होते थे बीते हुए कल के राजनेता.