profile image
by RBochiya
on 22/4/14
I like this button5 people like this
ये "लहर" हैं या "जहर"

(१)जनता के पेसों को सरेआम लुटाकर कहते है ये " मोदी की लहर है !
मगर जनता तो मंहगाई से झुझ रहीं है ,,ईनके लीये तो ये "जहर" हैं !!
(२)अदानी अंबानी को तो जमीन मुफत मेे मील गई उनके लीए तो "मोदी की लहर ह !
मगर कीसानो की तो जमीने छीन गई , इनके लीये तो ये "जहर" है !!
(३)नेनो टाटा को तो जगह आसानी से मील गई उनके लीये तो ये "मोदी की लहर ह ै
मगर ,जरूरतमंद को १०० वार जगह नही मीलती तो इनक लीये तो े ये ,"जहर" हैं !!
(४)बड़े बडे ओवरबीज़ बीलडींग बन गइ तो उनके लीये तो ये "मोदी की लहर है !
मगर बेघर को कहीं घर नही मीलता तो इनके लीये तो ये "जहर" है !!
(५) भारी फीस वसुलने वाली school-college खुल गई तो उनके लीऐ तो ये "मोदी की लहर हैं" !
मगर, इस में गरीब का बेटा पढ न शके तो इनके लीऐ तो ये"जहर" है !!
(६)महंगी महंगी 5star hospital बन गई तो उनके लीऐ तो ये "मोदी की लहर हैं !
मगर इसमें कोइ मजबुर अपना ईलाज ना करा शके तो इनके लीऐ तो ये "जहर" है !!ै
(७)party बदल बदल कर धनवान बनने वाले नेताओं के लीऐ तो ये "मोदी की लहर है !
मगर ऐसे नेताओँ को vote देनेवाले voters के लीऐ भी तो ये "जहर" हैं !!!ै